पिथौरागढ़ : करिश्मा, नितिन, दीक्षा, मोहित रहे अव्वल
जिला स्तरीय खेल महाकुंभ
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
युवा कल्याण विभाग द्वारा स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम, जीआईसी खेल मैदान और ड्रिगी कालेज खेल मैदान में आयोजित सात दिवसीय जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के छटे दिवस अंडर 23 बालक और बालिका वर्ग की एथलीट, वालीबॉल, बास्केटबाल, अंडर 17 वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड बालिका वर्ग में करिश्मा, नीमा, शीला और बालक वर्ग में नितिन, सूरज, दिपांशु और पांच हजार दौड़ बालक वर्ग में नितिन, सूरज, विजय और लम्बी कूद बालिका वर्ग में दीक्षा, दीपाली, रिया और बालिका वर्ग भाला क्षेपण में दीक्षा, रिया, दीपाली और गोला फेंक बालक वर्ग में मोहित, दिनेश, नितिश ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वालीबॉल प्रतियोगिता में कनालीछीना प्रथम, बेरीनाग द्वितीय, धारचूला तृतीय और रिले रेस में मुन्स्यारी प्रथम, धारचूला द्वितीय, बेरीनाग तृतीय स्थान पर रहे। विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला युवा कल्याण अधिकारी डा. जगदीश नेगी ने बताया कि गुरूवार को सात दिवसीय जिला खेल महाकुंभ का समापन किया जायेगा। समापन मौके पर अंडर 14, 17 व 20 बालिका वर्ग की मुर्गा झपट और अंडर 20 बालक वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
इस मौके पर जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट, जिला खेल समन्वयक विक्रम दिगारी, जिला खेल समन्वयक प्रारम्भिक जितेन्द्र सिंह वल्दिया, अर्जुन कुमार, जीवन खोलिया, रूचि खोलिया, मोहित बिष्ट, राजेंद्र खोलिया, पंकज भट्ट, नितिन उप्रेती, देवेंद्र बिष्ट, यतीश ओझा, दिनेश पाटनी, मनोज वर्मा, दीपक भट्ट, गंगा, हेमा, कुलदीप, खेल प्रशिक्षक हयात सिंह, सुशीला कापडी, प्रकाश, रवीन्द्र, नरेंद्र, हयात, खडक सहित कई लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।