पिथौरागढ़ : कविंदर का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन
परिजनों सहित तमाम लोगों की खुशी व्यक्त
सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के मूल रूप से बलुवाकोट क्षेत्र तथा हाल जिला मुख्यालय के रई़ निवासी कविंदर भट्ट का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर (अंग्रेजी) पद के लिए होने से परिजनों सहित तमाम लोगों ने खुशी व्यक्त की है।
बचपन से मेधावी रहे कविन्दर भट्ट, पुत्र सहदेव भट्ट ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में वरीयता अंक हासिल कर जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप प्राप्त कर रहे हैं और वर्तमान में वे बेरीनाग महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. लीलाधर मिश्र के निर्देशन में शोध कर रहे हैं।
कवींद्र की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीपी भट्ट, डा. जेएन पंत, डा. डीएस खाती, डा. बीएस बिष्ट सहित अन्य प्राध्यापकों, कर्मचारियों सहित तमाम लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। कविंदर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद, इष्टदेव की कृपा और गुरुजनों को दिया है।