पिथौरागढ़ : गोदामों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
पुलिस व एसओजी की टीम ने किए चार आरोपी गिरफ्तार
बीते पांच दिवस पूर्व गोदाम से शराब की 30 पेटियों को चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस व एसोजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई शराब की पेटियां बरामद की गई।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि बीते 12 अगस्त को बड्डा क्षेत्र मे स्थित शराब के दो गोदामों के शटर के ताले तोड़कर शराब की 30 पेटियां अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई। चोरी की सूचना पर थाना जाजरदेवल में धारा 305, 331(4) बीएनएस में अज्ञात के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था। सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस की 03 टीमें व एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मामले के खुलासे को जुटी हुई थी।
इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा वड्डा क्षेत्र, गुरना, कन्त गांव, गोगना क्रेशर, सल्ला चिंगरी, सेल आदि क्षेत्रों में सघन चैकिंग व कॉम्बिंग की गई। बीते दिवस 04 आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गोगना स्टोन क्रेसर के पास से 08 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । एसपी ने बताया कि एक व्यक्ति का नाम और प्रकाश में आया है जिसकी गिरफ्तारी के प्रसास जारी हैं। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी का सामान निराड़ा स्थित एक दुकान में रखे होने की बात पर आरोपियों की निशानदेही में शेष 22 पेटी अवैध शराब निराड़ा से बरामद की गयी।
बरामद शराब की कीमत लगभग 03 लाख रुपए आंकी गई है। मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसपी द्वारा नकद पुरस्कार की घोषणा की गई है। गिरफ्तार आरोपियों मं महेन्द्र सिंह सौन निवासी कौल सल्ला, उम्र 27 वर्ष, शंकर सिंह बिष्ट, निवासी ग्राम सेल पिथौरागढ़ उम्र 31 वर्ष, विनोद सिंह मेहता, निवासी ग्राम कन्त गांव, उम्र 32 वर्ष व किशोर सिंह मेहता, निवासी ग्राम कन्त गांव थाना व जिला पिथौरागढ़ उम्र 28 वर्ष शामिल हैं।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, उप निरीक्षक गिरीश चंद्र, शंकर सिंह रावत, जितेन्द्र सौराड़ी व एसओजी प्रभारी मनोज पाण्डेय, अपर उप निरीक्षक कुबेर सिंह, हेड कांस्टेबल नैन सिंह, सुरेन्द्र मनराल, गोविन्द वर्मा, सूर्य प्रकाश, संजू राम, कुबेर सिंह, आनन्द कुमार, दीपक टम्टा, अशोक बुदियाल, कांस्टेबल सोनू कार्की, कमल तुलेरा, दशरथ राणा, मनोहर कापड़ी, गोविन्द सामन्त, सुरेन्द्र रौतेला, महिला कांस्टेबल हेमा अजगला, कांस्टेबल रविन्द्र पाठक, प्रदीप कुमार, त्रिलोक व सुरेश सिंह शामिल थे।