पिथौरागढ़ : विद्यालय के निकट पहुंचा गुलदार
दो बैलों पर किया हमला, लोगों में दहशत व्याप्त
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यंूतोली के पास बीते दिवस दिनदहाड़े गुलदार ने दो बैलों पर किया हमला कर घायल कर दिया। आस- पास मौजूद लोगों के हल्ला मचाने पर बमुश्किल बैलों की जान बच पाई।
गुलदार के हमले से क्षेत्रवासियों में दहशत व्याप्त है, उन्होंने शीघ्र गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है। बीते दिवस रविवार ग्राम पंचायत चौड़ धुरौली में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्यूंतोला के पास दोपहर के समय स्थानीय ग्रामीण शंकर के दो बैल घास चर रहे थे।
इस दौरान घात लगाकर बैठे गुलदार ने एक बैल पर हमला कर दिया, बैल के भागने पर गुलदार ने दूसरे बैल पर हमला कर दिया। आस- पास मौजूद लोगों के हल्ला मचाने व दोनों बैलों के आबादी की ओर भाग जाने से उनकी जान बच गई। बैल पालक शंकर ने बताया कि गुलदार के इस हमले में बैलों के गले, पैर, पीठ सहित अन्य स्थानों पर गहरे जख्म हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बीते एक माह से राप्रावि स्यूंतोला व राप्रावि बिठाली के पास गुलदार दिखाई दे रहा है।
बीते 12 नवंबर को भी गुलदार ने गांव के निकट एक बकरी पर हमला किया था और दूसरे रोज गुलदार ने स्कूल के पास से एक बकरे को अपना निवाला बना लिया। दिनदहाड़े गुलदार के हमले से क्षेत्रवासियों में दहशत व्याप्त है। लोगों ने वन विभाग से शीघ्र गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।