पिथौरागढ़ : सब्जी की दुकान में शराब का कारोबार, आरोपी गिरफ्तार
उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई, गोष्ठी का आयोजन

सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने के लिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एसपी रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। जिसके तहत जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 85 लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 59,000 रूपए का समायोजन शुल्क जमा किया।
कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम अपर उप निरीक्षक भुवन राम आर्य, कांस्टेबल भुपेन्द्र टोलिया व होशियार सिंह द्वारा अवैध शराब की छापेमारी के दौरान भदेलवाड़ा रोडवेज वर्कशाप के पास स्थित सब्जी की दुकान में अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले दुकान संचालक गगन सामन्त उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना कनालीछीना क्षेत्रान्तर्गत भगवान सिंह द्वारा शराब पीकर उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने पर थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चन्द्र सिंह द्वारा व्यक्ति को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। थाना थल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम तड़ीगांव निवासी द्वारिका प्रसाद द्वारा अपने गांव के लोगों के साथ गाली गलौच, हल्ला-गुल्ला करने पर अपर उप निरीक्षक दिनेश शर्मा द्वारा उक्त व्यक्ति को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया । इधर एसपी ने अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है।
इधर क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ परवेज अली द्वारा जनपद उपनिरीक्षक/ विवेचकों के साथ गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन गोष्ठी आयोजित कर विवेचनाओं की समीक्षा की गयी। गोष्ठी के दौरान साईबर क्राइम से सम्बन्धित मुकदमों की अध्यावधिक स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए । सभी विवेचकों को साईबर क्राइम (आईटीएक्ट) से सम्बन्धित मुकदमों की विवेचनाओं में विशेष रुचि लेकर गहनता से निष्पक्ष व गुण दोषों के आधार पर विवेचना कर समय पर निस्तारण करने को निर्देशित किया गया । गोष्ठी में जनपद पुलिस के उपनिरीक्षक व विवेचक मौजूद थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।