पिथौरागढ़ : दुकान की आड़ में कर रहा था शराब का कारोबार
यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ कार्यवाही
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
समाज की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शराब तस्करी करने वाले और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है।
जिसके तहत सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ सतवीर सिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान अपर उप निरीक्षक अकिल सिद्दकी व टीम ने धर्मशाला लाईन स्थित एक ढाबे में अवैध शराब परोसने, बेचने वाले ढाबा संचालक महेन्द्र बोरा, निवासी देवलीकोट, बजांग नेपाल को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
यातायात नियमों के उल्लंघन के मामलों में कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस व जनपद पुलिस द्वारा की गई चेकिंग के दौरान कई वाहनों को नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया। इनमें अवैध रूप से ध्वनि प्रदूषण करने वाले साउंड सिस्टम, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना और खतरनाक तरीके से वाहन चलाना आदि उल्लंघन शामिल है। ऐसे कुल 70 व्यक्तियों के खिलाफ चालान किए गए हैं और सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 40 लोगों के विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।