पिथौरागढ़ : मदिरा की दुकानें रहेंगी बंद, मदिरा की एक दुकान में चोरी
जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश, चोरी के मामले की जांच में जुटी पुलिस

आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शराब और बीयर की दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही उन्होंने आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा है।
पिथौरागढ़ जिलाधिकारी रीना जोशी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 15 अगस्त के दिन जनपद में संचालित सभी आबकारी से सम्बन्धित अनुज्ञापी देशी/ विदेशी मदिरा की फुटकर दुकान, एफएल-07 (बारअनुज्ञापन) एफएल -9/ 9ए/ 2ए (सैन्य कैन्टीन) सीएल-2 (थोक देशी मदिरा)एफ०एल0-2/ 2बी ( थोक विदेशी मदिरा/ बीयर) के अनुज्ञापित परिसर से पूर्ण रूप से बिक्री पर प्रतिबंध रखने के निर्देश दिए।
डीएम ने समस्त उप जिलाधिकारियो एवं आबकारी अधिकारी को उक्त तिथि में जनपद स्तर पर कार्यरत समस्त आबकारी अनुज्ञापनों को सील कर अपने स्तर से समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान उन्होंने आदेश का कड़ाई से पालन करने और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बतरने को कहा है।
इधर जिले के जाजरदेवल थाना क्षेत्रांतर्गत वड्डा कस्बे की एक मदिरा के दुकान में चोरी हो गई। चोरी होने का पता बीती सुबह दुकान खोलते समय चला, जब दुकान का ताला टूटा मिला। स्टाक मिलान पर मदिरा की कुछ पेटियां चोरी होने का पता चला। जिसकी तहरीर पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले के खुलासे में जुटी हुई है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







