पिथौरागढ़ : ढाबे की आड़ में शराब तस्करी का कारोबार
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 154 लोगों के विरूद्ध की गयी कार्रवाई
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशानुसार शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई लगातार जारी है, जिसके तहत पुलिस द्वारा अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के साथ ही उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा बीते देर रात्रि तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने जगह-जगह नाकाबन्दी कर एल्कोमीटर से वाहन चालकों की चैकिंग की तथा ट्रैफिक रूल तोड़ने तथा सार्वजनिक स्थलों/ धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 154 लोगों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की गयी।
एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा होटल ढाबों में छापेमारी की गयी जिस दौरान उप निरीक्षक कमलेश चन्द्र जोशी व टीम द्वारा छापेमारी के दौरान कुमौड़ के पास स्थित एक ढाबे में शराब परोसने वाले ढाबा संचालक गोविन्द चन्द को अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। इधर पुलिस अधीक्षक ने अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।