पिथौरागढ़ : एलएसएम महाविद्यालय विजेता, लोहाघाट व टनकपुर रहा उपविजेता
दो दिवसीय अन्तर महाविद्यालयी महिला व पुरुष बाक्सिंग प्रतियोगिता का समापन
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
पिथौरागढ़ के स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के तत्वाधान में मानस कॉलेज पिथौरागढ द्वारा आयोजित अन्तर.महाविद्यालयी महिला व पुरुष प्रतियोगिता का समापन आज सोमवार को पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरण के साथ हो गया।
समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट व विशिष्ट अतिथि वरिष्ट कोच जीएस खोलिया, देवी चन्द, राजेन्द्र जेठी एवं ललित पन्त उपस्थित थे। प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में लक्ष्मण सिंह महर स्नात्कोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ विजेता तथा विवेकानन्द महाविद्यालय, लोहाघाट उप.विजेता रहा। महिला वर्ग में लक्ष्मण सिंह महर स्नात्कोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ विजेता तथा राजकीय महाविद्यालय टनकपुर उप.विजेता रहा।
प्रतियोगिता में ऑफीसियल्स् की भूमिका में विमला रावत, सन्जन अधिकारी, चंचल सिंह भण्डारी, नरेन्द्र सिंह कसनियाल, पुष्कर सिह कसनियाल, मान सिंह खोलिया, राजेन्द्र भाटिया, विनीता महर नेगी, गणेश बिष्ट एवं सुभाष जोशी थे। प्रतियोगिता में सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, धमेन्द्र बोहरा, जनार्दन वल्दिया तथा बहादुर सिंह बोहरा द्वारा तकनीकि सहयोग प्रदान किया।
इस मौके पर मानस कॉलेज, पिथौरागढ़ के संस्थापक एव सचालक डॉ. अशोक कुमार पन्त ने सभी अतिथियो तथा खिलाड़ियों का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के मुख्य कन्वीनर देवाशीष पन्त, निदेशक, मानस कॉलेज ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। प्रतियोगिता की सह कन्वीनर सुमन बिष्ट रही। कार्यक्रम का संचालन एचआर मैनेजर मानस कॉलेज योगेश भट्ट द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।