पिथौरागढ़ : शादी का झांसा और पीड़िता की फोटो व वीडियो वायरल की धमकी
उत्पीड़न करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पिथौरागढ़ पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार थाना गंगोलीहाट में बीते 03 दिसंबर को नाकोट, गंगोलीहाट निवासी एक महिला द्वारा सूचना देते हुए बताया गया कि रोहित कुमार पुत्र नौरंग सिंह, निवासी शिवलालपुर अमर झण्डा, काशीपुर, उधम सिंह नगर ने पीड़िता से शादी का झूठा वादा कर यौन शोषण किया।
शादी के लिए पीड़िता के कहने पर आरोपी ने मना कर दिया और पीड़िता की निजी फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में और सीओ श्री परवेज अली के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी ने त्वरित कार्रवाई की और अपर उप निरीक्षक सतेंद्र पाल व टीम ने आरोपी को उसके घर शिवलालपुर अमर झण्डा, काशीपुर, उधम सिंह नगर से बीएनएसएस की धारा 55 के तहत गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।