पिथौरागढ़ : तीन दिन के भीतर सड़कों को करें गड्ढा मुक्त : डीएम
सड़क संबंधित विभागों में आवश्यक निर्देश जारी

तीन दिन के अन्तर्गत समस्त स्टेट हाईवे सड़कों को गड्डा मुक्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात उपलब्ध हो सके। यह निर्देश जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने सड़क गड्ढा मुक्त अभियान की समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को दिए।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से अब तक पूर्ण एवं शेष कार्यों की विस्तृत जानकारी लेते हुए जिन सड़कों की मरम्मत का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है उन्हें निधारित समय पर पूर्ण करने एवं सड़क मार्गो में झाडी कटान, मलबा हटाने आदि कार्यो व जल संस्थान से सड़क मार्गो पर पानी का लिकेज न हो इस पर विशेष ध्यान देने व अभी तक बंद मार्गो को प्राथमिकता के आधार पर खोलने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सड़क संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि सड़क मार्ग खराब होने के कारण कोई दुर्घटना होती है तो संबंधित डिवीजन के अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।