पिथौरागढ़ : पहली स्टार नाइट में थिकरते नजर आए कई दर्शक
विशेष आकर्षण मटकी फोड़ प्रतियोगिता, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में हाट कला एवं सास्कृतिक मंच द्वारा आयोजित चार दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव की पहली स्टार नाइट में बाबरा ग्रुप हल्द्वानी, बेबी प्रियंका चंद, सूरज प्रकाशए, रागिनी बिष्ट, बीआर डांस ग्रुप, ग्रुप ऑफ डांस सहित कई कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
महोत्सव में स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। महोत्सव में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, मिक्की माउस आदि अनेक मनोरंजन के साधन लगाए गए हैं, वहीं दूर-दूर से आए लोगों ने तथा स्थानीय लोगों ने अपनी अपनी दुकानें लगाई हैं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निवर्तमान पालिकाध्यक्ष जयश्री पाठक, प्रज्ञा पाठक, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा बोरा को समिति की संरक्षक माधवी देवी, माया देवी एवं अध्यक्ष बबलू पांडे द्वारा शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान अध्यक्ष बबलू पांडे ने बताया कि आगामी 26 अगस्त को नगर में श्री कृष्ण की भब्य झांकी निकली जाएगी तथा विशेष आकर्षण मटकी फोड़ प्रतियोगिता कराई जाएगी, रात्रि में लक्की ड्रा के कूपन निकल जाएंगे। इस अवसर पर महोत्सव समिति के उपाध्यक्ष मोहित शाह, कोषाध्यक्ष निखिल शाह, सचिव दिनेश शाह, संरक्षक प्यारेलाल शाह सहित कई लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम का संचालन नानू बिष्ट एवं किशन पाठक द्वारा किया गया। महोत्सव समिति के अध्यक्ष बबलू पांडे ने महोत्सव को सफल बनाए जाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की है। महोत्सव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थानाध्यक्ष हीरा सिंह डागी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
इधर श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के निकट देवलाल गांव में जारी हैं। ग्राम प्रधान विनोद देवलाल ने बताया कि सोमवार सुबह डोला चैतोल मेला स्थल देवलाल गांव से चटकेशवर महादेव मंदिर में जायेगा और फिर रात को 12 बजे श्री कृष्ण की पूजा अर्चना होगी। डोला ले जाने वालों में देवलाल गांव व मखोली गांव के ग्रामीण शमिल होंगे।
इधर पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर गुरना में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां जारी हैं। आयोजक मां भगवती गुरना समिति ने बताया कि महोत्सव का आयोज प्रातः 11 बजे से रात्रि 12 बजे तक किया जायेगा। बताया कि महोत्सव के दौरान स्थानीय विद्यालय के बच्चों और सांस्कृतिक टीमों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक सहित भजन संध्या कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। समिति ने महोत्सव को सफल बनाने में सभी से सहयोग की अपील की है।