पिथौरागढ़ : कई दुपहिया वाहन चालक रपट कर हो रहे घायल, मार्ग खस्ताहाल
सुधारीकरण नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

पिथौरागढ़ के बुंगाछीना क्षेत्र में गोथना के लिए बनाई गई चार किलोमीटर सड़क बदहाल हो गई है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने बताया कि वर्षाकाल के दौरान कीचड़युक्त हुई सड़क में दोपहिया वाहन चालक आये दिन रपट रहे हैं और पैदल आवाजाही करने वाले लोग भी फिसलकर घायल हो रहे हैं।
सूचना के बाद भी लोनिवि ने सड़क को ठीक कराने के लिए कोई पहल नहीं की गई है। पूर्व पंचायत सदस्य ने बताया कि सड़क में जगह. जगह मलबा जमा होने के साथ ही गड्ढे बन गये हैं जिसके चलते जोगों को कई तरह की परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा कोई पहल नहीं किए जाने पर क्षेत्रवासियों ने पत्थर भरकर गड्ढे पाटने का कार्य किया है, लेकिन सड़क में अभी भी कई स्थानों पर गड्ढे बने हुए हैं।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य की अगुवाई में क्षेत्रवसियों ने जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी से भेंट कर एक ज्ञापन सौंप उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मांग पर गौर नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।