पिथौरागढ़ : विभिन्न विषयों पर चर्चा करने को लेकर बैठक का आयोजन
सभी सदस्यों से उपस्थित होने की अपील
विभिन्न विषयों पर चर्चा करने को लेकर कल यानि सोमवार को पिथौरागढ़ के टकाना रोड़ स्थित राजा होटल में आल इंडिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी एक बैठक आयोजित होगी।
यह जानकारी देते हुए संगठन के उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डीएस भंडारी ने बताया कि बैठक में प्रस्तावित कार्यक्रमों, पौधरोपण, अति वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान, चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों की सेवा एवं निराश्रित महिलाओं की सेवा सहायता की तिथियाँ निर्धारित कर विभिन्न कार्यक्रमों के लिए संयोजक मंडलों का गठन किया जायेगा।
बताया कि इस दौरान संगठन का आय-व्यय विवरण भी बैठक में प्रस्तुत किया जायेगा। साथ ही पुराने सदस्यों की सदस्यता नवीनीकरण किया जायेगा तथा नये सदस्यों को सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी। उन्होंने अधिक से अधिक सदस्यों से आवश्यक रूप बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।