पिथौरागढ़ : विद्यालय का विधायक ने किया औचक निरीक्षण
अव्यवस्थाओं को देखते हुए जिलाधिकारी से की वार्ता

पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में आज स्थानीय विधायक फकीर राम टम्टा ने राजकीय बालिका इंटर कालेज का औचक निरीक्षण कर संबंधितों का आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
इस दौरान विधायक टम्टा ने विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति को देखते हुए अभियंता को दूरभाष पर निर्देशित कर तत्काल स्थलीय निरीक्षण कर आंगणन तैयार करके अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रेषित किए जाने को कहा। साथ ही अविलंब भवन सुधारीकरण का कार्य करवाने को कहा। उपरान्त इसके उन्होंने नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट का औचक निरीक्षण किया और समस्याओं के बारे में जानकारी ली। विद्यालय में कई अव्यवस्थाएं मिलने पर व्यवस्थाओं के सुधार को लेकर जिलाधिकारी से वार्ता की और उचित कार्रवाई की बात कही।
इस अवसर पर प्रतिनिधि कृष्ण सिंह बोहरा, मंडल अध्यक्ष रमेश बोरा, विमल रावल, बसन्त लाल साह, हरीश चन्द्र दुर्गापाल, राकेश पाठक, भुपाल आर्या, कंचन पाठक, दयाल कुमार, योगेश पाण्डे सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।