पिथौरागढ़ : डेढ़ दर्जन से अधिक जुआरियों को किया गिरफ्तार
जुए के फड़ से 14 व 15 हजार से अधिक की धनराशि बरामद

दीप पर्व के दृष्टिगत जुआरियों, सटोरियों पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है, जिसके तहत पुलिस ने एक दर्जन से अधिक जुआरियों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस मीडिया सैल से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष डीडीहाट सुरेश कमबेज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मिर्थी गांव स्थित एक ढाबे से 14 लोगों दिनेश सिंह बिष्ट, दीपक मेहता, जितेन्द्र सिंह, दीवान सिंह, बलवन्त सिंह, नरेश सिंह, बलवन्त सिंह, रमेश सिंह, त्रिभुवन सिंह, किरन सिंह, लाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, गोविन्द सिंह व संजीव सिंह को जुआ खेलते हुए पकड़ा ।
जुए के फड़ से कुल 14,260 रूपये नकद व दो ताश की गड्डी बरामद किये गए। आरोपियों के विरूद्ध थाना डीडीहाट में धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, कांस्टेबल दिनेश जोशी व पृथ्वीपाल शामिल थे।
इधर थानाध्यक्ष बेरीनाग महेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ग्राम राय आगर बेरीनाग में एक जनरल स्टोर के गोदाम से 07 लोगों नरेन्द्र सिंह राणा, मनोज सिंह, गोपाल भण्डारी, हरीश सिंह, रविन्द्र भण्डारी, मोहन सिंह व अनिल सिंह को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चार तास की गड़ी व 15,010 रूपये नकद बरामद किये गए।
आरोपियों के विरूद्ध थाना बेरीनाग में धारा.13 सार्वजनिक जुआ अधिनिमय के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस टीम में उप निरीक्षक भुवन गहतोड़ी, हेड कांस्टेबल मोहन सिंह व हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल नरेन्द्र मेहता शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।