पिथौरागढ़ : निकाय चुनाव : अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों का नामांकन
जिले के छह निकायों में 389 पत्र बिके, नामांकन प्रक्रिया जारी

पिथौरागढ़ जिले में नामांकन प्रक्रिया जारी है, निकाय चुनावों के नामांकन के दूसरे दूसरे रोज जनपद के छह निकायों में कुल 93 नामांकन पत्र बिके। दो दिनों में अध्यक्ष पद के लिए 79 और सभासद पद के लिए 310 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। शनिवार को धारचूला नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा प्रत्याशी सहित गंगोलीहाट और डीडीहाट में एक-एक निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन कराये।
पिथौरागढ़ नगर में दूसरे दिन भी मेयर पद के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ। पिथौरागढ़ नगर निगम में दूसरे दिन मेयर पद के लिए आठ नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। पार्षद पद के लिए 29 प्रत्याशियों ने नामांकन खरीदे और 49 प्रत्याशियों ने पार्षद पद के लिए नामांकन किया है। नामांकन प्रक्रिया के चलते तहसील कार्यालयों में खासी संख्या में प्रत्याशियों सहित लोगों की भीड़ जुट रही है।
धारचूला में शनिवार को अध्यक्ष पद के लिए एक तथा वार्ड मेंबर सात लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी बेला शर्मा ने नामांकन कराया। गंगोलीहाट में अध्यक्ष पद के लिए सात तथा सभासद पद के लिए सात प्रत्याशियों ने आवेदन खरीदे। अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हरगोविंद रावल ने नामांकन कराया। डीडीहाट नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए दो तथा सभासद पद के लिए 10 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदे।
अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रविंद्र सिंह बोरा ने नामांकन कराया। सभासद पद के लिए दूसरे दिन 10 लोगों ने नामांकन किये। बेरीनाग में अध्यक्ष पद के लिए तीन और वार्ड मेंबर के लिए चार लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। वार्ड मेंबर के लिए नौ लोगों नामांकन कराये। मुनस्यारी में अध्यक्ष पद के लिए छह तथा सभासद पद के लिए पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।