पिथौरागढ़ : निकाय चुनाव : कुल मतदाता, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थल
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

पिथौरागढ़ जनपद में नगर निकाय निर्वाचन को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सफल संपादन संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने संबंधितों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड की अधिसूचना के अनुक्रम में नगर पालिका परिषद डीडीहाट, धारचूला, बेरीनाग एवं गंगोलीहाट तथा नगर पंचायत मुनस्यारी के अध्यक्षों तथा उनके सदस्यों का निर्वाचन निम्नलिखित तिथियों पर किया जाना निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों को प्राप्त करने की तिथि व समय 27 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024 पूर्वाहन 10.00 बजे से 5.00 तक, नाम निर्देशन
पत्रों की जांच की तिथि व समय 31 दिसंबर 2024 से 01 जनवरी 2025 पूर्वाहन 10.00 बजे से कार्य की समाप्ति तक, नाम निर्देशन पत्रों की वापसी की तिथि व समय 02 जनवरी 2025 पूर्वाहन 10.00 से अपराहन 4.00 बजे तक, निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तिथि व समय 03 जनवरी 2025 पूर्वाहन 10.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक, मतदान की तिथि व समय 23 जनवरी 2025 पूर्वाहन 08.00 बजे से अपराहन 05.00 बजे तक, मतगणना की तिथि व समय 25 जनवरी 2025 पूर्वाहन 08.00 बजे से कार्य समाप्ति तक किया जाएगा।
नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत में मतदाता –
इसी क्रम में नगर निर्वाचन में मतदाताओं का विवरण नगर निगम पिथौरागढ़- महिला मतदाता 19866, पुरुष मतदाता 19337, अन्य 01 कुल 39204, नगर पालिका परिषद डीडीहाट- महिला 1843, पुरुष मतदाता 2020, कुल 3863, नगर पालिका परिषद धारचूला- महिला मतदाता 2344, पुरुष मतदाता 2216, कुल 4560, नगर पालिका परिषद बेरीनाग- महिला मतदाता 2630, पुरुष मतदाता 2679 कुल 5309, नगर पालिका परिषद गंगोलीहाट – महिला 2218, पुरुष 2172 एवं नगर कुल 4390 पंचायत मुनस्यारी- महिला मतदाता 1984, पुरुष मतदाता 1942, कुल 3926 है।
जनपद पिथौरागढ़ के 01 नगर निगम, पिथौरागढ़ एवं 04 नगर पालिका परिषद, बेरीनाग, गंगोलीहाट, धारचूला, डीडीहाट तथा 01 नगर पंचायत, मुनस्यारी में निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की तैनाती की गई है।
इसके अतिरक्त नगर निगम, पिथौरागढ में 19 संवेदनशील, 20 अति संवेदनशील मतदान स्थल, नगर पालिका परिषद डीडीहाट में 03 संवेदनशील मतदान स्थल, नगर पालिका परिषद धारचूला में 04 संवेदनशील व 01 अति सवेदनशील मतदान स्थल तथा नगर पालिका परिषद वेरीनाग में 03 संवेदनशील मतदान स्थल व नगरपालिका परिषद, गंगोलीहाट में 02 संवेदनशील एवं 02 अति संवेदनशील मतदान स्थल, नगर पंचायत मुनस्यारी में 05 संवेदनशील एवं 01 अति संवेदनशील मतदान स्थल चिन्हित किये गये हैं। इस प्रकार जनपद पिथौरागढ़ में कुल 31 संवेदनशील एवं 23 अति संवेदनशील मतदान स्थल चिन्हित किये गये हैं।
निकाय चुनाव को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु भारतीय नागरिक स्रक्षा संहिता की धारा 163 के प्राविधानों के तहत नगर निकाय क्षेत्रों में प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त उपजिलामजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु नगर निगम पिथौरागढ़ को 02 जोन एवं 06 सेक्टर तथा नगर पालिका परिषद धारचूला/गंगोलीहाट/ बेरीनाग / डीडीहाट व नगर पंचायत मुनस्यारी कों 01-01 जोन एवं 02-02 सेक्टरों में बाँटा गया है, जिनमें जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं आरक्षित जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती हेतु आदेश निर्गत किये हैं।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।