पिथौरागढ़ : विभिन्न प्रतियोगिताओं व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ एनसीसी दिवस
अव्वल स्थान प्राप्त प्रतिभागी हुए सम्मानित

पिथौरागढ़ के पीएम श्री अटल उत्कृष्ट टी एस बी राइंका देवलथल में 76 वां एनसीसी दिवस विभिन्न प्रतियोगिताओं व कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। एनसीसी दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक, नुक्कड नाटक, साफ-सफाई, निबंध एवं कविता लेखन कार्यक्रम आयोजित किये गए।
निबंध लेखन में जूनियर डिवीजन में पायल तथा सीनियर डिवीजन में लक्षिता बरना प्रथम रही, जबकि कविता लेखन में जूनियर डिवीजन में दिया एवं सीनियर डिवीजन में भाविका प्रथम स्थान प्राप्त किया। एनसीसी अधिकारी बीआर कोहली ने बताया कि 80 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तड़ागी के निर्देशन पर विद्यालय में एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कैडेट्स के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये, इसके अतिरिक्त कैडेट्स के द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गयी। कैडेट्स के मध्य निबंध एवं कविता लेखन की प्रतियोगिता कराई गई। निबंध प्रतियोगिता में जूनियर डिवीजन में पायल प्रथम, दिपांशु जोशी दूसरे एवं पूजा ओली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर डिवीजन में लक्षिता बरना प्रथम, जिया गिरी दूसरे तथा हिमांशु कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
कविता लेखन में जूनियर डिवीजन में दिया प्रथम, यशोदा बरना दूसरे एवं सिनियर डिवीजन में भाविका भट्ट प्रथम एवं लक्षिता दूसरे स्थान पर रही। अव्वल स्थान प्राप्त कैडेटस को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य एवं एनसीसी अधिकारी कुंदन सिंह धामी ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए एनसीसी को कैडेट्स के कैरियर निर्माण में सहायक बताया और शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए एनसीसी से जुड़े सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं विद्यालय के छात्र छात्राएँ उपस्थित थे। संचालन कैडेट आयुष कुमार एवं पल्लवी द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।