पिथौरागढ़ : स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान को लेकर आवश्यक निर्देश
समीक्षा बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी विकासखंड सभागार बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक हरीश धामी की उपस्थिति व प्रभारी चिकित्साधिकारी डां. गौरव कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग मुनस्यारी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में चिकित्साधिकारियों, फार्मासिस्ट, नर्सिंग अधिकारीए, एक्स.रे व लैब टैक्नीशियन, एएनएम, सीएचओ, एएफ, आशाएं व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं नमन परियोजना की टीम सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इससे पूर्व विधायक धामी का स्वागत व डां. ज्योति आर्या द्वारा संक्षिप्त परिचय दिया। इस दौरान विभिन्न संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी यूनिट के कार्यक्रमों तथा समस्याओं को विधायक के सम्मुख रखा।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग मुनस्यारी की मुख्य समस्याएं बिजली, पानी, मैन गेट, सभागार हेतु फर्नीचर पर्दे आदि समस्याओं को रखा। जिसपर विधायक धामी ने स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए।
इस मौके पर विधायक धामी ने स्वास्थ्य कर्मियों समस्याओं के समाधान हो लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया व समस्याओं को आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सदन में उठाने की बात कही। इस दौरान विधायक धामी ने सीएचसी के सभागार में फर्नीचर एवं पर्दे उपलब्ध कराने की घोषणा करते हुए कहा कि कि मुनस्यारी जैसे दुरुस्त क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्य की सराहना की।
बैठक में विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद, जिलाध्यक्ष मनोहर टोलिया, चिकित्साधिकारी डां. रविशंकर, डा. निपूर्ण रावत, मनौचिकित्सक नमन परियोजना डा. रामलिंग, फार्मेसी अधिकारी दुर्गा राणा, नर्सिंग अधिकारी ओमकार सिंह, एएनएम हेमन्ती आर्या, सरस्वती नेगी, जितेन्द्र सिंह मेहता, चित्रा चंद, नेहा टम्टा, दीपा लस्पाल, देवकी बिष्ट सहित कई कर्मी मौजूद थे। बैठक का संचालन मीडिया प्रभारी व ब्लांक समन्वयक गंभीर सिंह मेहता द्वारा किया गया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।