पिथौरागढ़ : ना हीं धन मिला नहीं जमीन, धोखाधड़ी
एफएफयू टीम ने कराई पांच लाख की धनराशि वापस
जमीन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति के साथ की गई पांच लाख की धोखाधड़ी के मामले में एफएफयू टीम ने पहल करते हुए व्यक्ति की धनराशि वापस करा दी। जिसको लेकर व्यक्ति ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
साइबर फ्रॉड तथा अन्य आर्थिक धोखाधड़ी से सम्बन्धित मामलों के निस्तारण को लेकर एसपी के आदेशानुसार पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जिसके तहत एक व्यक्ति गोविन्द सिंह खोलिया द्वारा पिथौरागढ़ पुलिस को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि एक व्यक्ति ने उनसे जमीन दिलाने के नाम पर पांच लाख रूपये ले लिये । अब वह न तो जमीन दे रहा है और न ही पैसे वापस कर रहा है ।
मामले में फाइनेन्सियल फॉड यूनिट द्वारा जाँच पड़ताल की तथा आवश्यक दस्तावेज चैक करते हुए वैधानिक कार्यवाही की गयी तथा शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण धनराशि उसके खाते में वापस लौटाई गयी। पुलिस टीम में एफएफयू टीम प्रभारी उप निरीक्षक मनोज पाण्डेय, हेड कांस्टेबल अशोक कुमार व कांस्टेबल आनन्द राणा शामिल थे।