पिथौरागढ़ : नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत
प्राथमिक शिक्षा संघ

उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन के पिथौरागढ़ प्राथमिक शिक्षा संघ की नवनिर्वाचित आठों विकासखंडों के अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्षों का स्वागत समारोह संपन्न हो गया।
इस दौरान जिला तदर्थ समिति के अध्यक्ष ललित बसेड़ा, जिला मंत्री जेपी वर्मा, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन जोशी और प्रदेश तदर्थ समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह वल्दिया ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इसके साथ ही उन्हें उनके दायित्वों और जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। जिला स्तर पर सदस्यता के अनुसार सभी ब्लॉकों को डेलिगेट आवंटित किए गए हैं।
जल्द ही जिला स्तर पर निर्वाचन प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्षों और मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को सामने रखा। जिला संगठन ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर काम करने का आश्वासन दिया। समारोह में सभी ब्लॉकों के पदाधिकारियों ने भाग लिया और शिक्षक एकता व संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।