पिथौरागढ़ : कोई भी गांव सड़क से ना रहे वंचित : विधायक
बैठक संपन्न, विभिन्न मसलों पर चर्चा

सड़क निर्माण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश देते हुए गंगोलीहाट विधायक फकीर राम टम्टा में आप बेरीनाग लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि चारू पंत ने बैठक में बेरीनाग त्रिपुरादेवी से जवाहर चौक बाइपास सड़क खस्ताहाल होने और बेरीनाग महाविद्यालय सड़क का हस्तांतरण करने की मंाग करते हुए कहा कि मार्ग की हालत काफी खराब है। भाजपा मंडल अध्यक्ष गंगोलीहाट भगवती मेहरा ने गंगोलीहाट महाविद्यालय तक सडक निर्माण कार्य शीघ्र करने और गंगोलीहाट क्षेत्र की विभिन्न स्वीकृत सड़कों पर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की बात कही।
मंडल अध्यक्ष गणाई गंगोली जगदीश मेहता ने गणाई गंगोली क्षेत्र की एक दर्जन से अधिक सड़क स्वीकृति के बाद भी निर्माण कार्य नहीं होने और विभागीय कार्रवाई में तेजी लाने को कहा। मंडल अध्यक्ष बेरीनाग त्रिभुवन भंडारी ने रीठा रैतौली मुवानी, हीपा मोटर मार्ग का निर्माण, चौडमन्या कमतोली मोटर मार्ग, पाताल भुवनेश्वर कमतोली मोटर मार्ग सहित विभिन्न सडकों का निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की। बैठक के दौरान लोनिवि अधिसाशी अभियन्ता आरपी नैथानी ने बताया कि बाईपास सडक को ठीक किया जायेगा तथा बेरीनाग महाविद्यालय सडक विभाग के पास नहीं है।
विभाग के नाम हस्तांतरण होने के बाद कार्रवाई करने और विभिन्न सडकों पर चल रही कार्रवाई की जानकारी विस्तार पूर्वक दी और बताया की शीघ्र सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने का प्रयास विभाग के द्वारा किया जा रहा है। विधायक फकीर राम टम्टा ने गंगोलीहाट विधानसभा के सभी गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी गांव सड़क से वंचित नहीं रहना चाहिए इसका प्रयास किया जाना चाहिए।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि चारू पंत, कृष्ण बोहरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन भंडारी, भगवती मेहरा, धीरज बिष्ट, विमलेश पंत, लोनिवि सहायक अभियन्ता केपी गंगवार, श्रवण कुमार दिक्षित, अवर अभियन्ता विनोद प्रकाश, सुरेन्द्र मेहरा, सुषमा चुफाल, सूरज आर्या, किशोर बंगारी, प्रदीप जोशी, संजय कनवाल, मनीष उप्रेती सहित आदि मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।