पिथौरागढ़ : अब बाबा केदार और गोलज्यू दरबार की लेंगे शरण : मर्तोलिया
कार्यकाल बढ़ाने को लेकर 22 अगस्त को ऊखीमठ में शुरू होगी संवाद यात्रा

बीते लंबे समय से पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग करते आ रहे पंचायत प्रतिनिधियों ने इस मामले में सरकार द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अब बाबा केदार और गोलज्यू के दरबार में शरण लेने का ऐलान किया है।
यह जानकारी देते हुए उत्तराखंड पंचायत प्रतिनिधि संगठन के संयोजक जगत मर्तोलिया ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि लंबे समय से एक राज्य एक पंचायत के नारे की मांग करते हुए पंचायतों का कार्यकाल दो वर्ष बढ़ाये जाने की मांग उठा रहे हैं। इस कार्यकाल में दो वर्ष का कार्यकाल कोरोना की भेंट भी चढ़ गया था।
कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग पर सरकार उनकी मांग को लेकर नहीं गंभीर दिख रही और ना हीं कोई सकारात्मक पहल कर रही है। कहा कि जिसे देखते हुए अब पंचायत प्रतिनिधियों ने बाबा केदार और गोलज्यू दरबार की शरण लेने व प्रदेश के सभी 13 जिलों के लिए संवाद यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया है।
संयोजक मर्तोलिया ने बताया कि वर्तमान में आपदा के चलते केदारनाथ जा पाना संभव नहीं है। इसे देखते हुए आगामी 22 अगस्त को ऊखीमठ के केदार मंदिर में पूजा अर्चना कर संवाद यात्रा शुरू की जायेगी। जो दूसरे रोज 23 अगस्त को चमोली, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, हरिद्धार होते हुए 29 अगस्त को देहरादून तथा 30 अगस्त को यात्रा उधमसिंह नगर पहुंचकर कुमाऊं में प्रवेश करेगी,
जो 31 अगस्त को नैनीताल, एक सितंबर को अल्मोड़ा, दो सितंबर को बागेश्वर, तीन सितंबर को पिथौरागढ़ होते हुए चार सितंबर को मुख्यमंत्री की विधानसभा चंपावत पहुंचेगी, जहां न्याय के देवता माने जाने वाले गोलज्यू दरबार में संगठन की ओर से अर्जी दाखिल की जायेगी। यात्रा के दौरान प्रदेश भर के पंचायत प्रतिनिधि कार्यकाल बढ़ाने को लेकर संवाद करेंगे।
यात्रा में ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष भाष्कर सम्मल, जिला पंचायत संगठन की प्रदेश अध्यक्ष सोना सजवाण, क्षेत्र प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा.दर्शन सिंह दानू, जिला पंचायत सदस्य संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप भट्ट सहित अन्य प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।