पिथौरागढ़ : जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ मिलकर अधिकारी तैयार करें योजनाएं : अजय टम्टा
केंद्रीय राज्यमंत्री ने दिए आधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से वार्ता करने के बाद ही अधिकारी योजनाओं को तैयार करें। जनपद के विकास को लेकर लगातार प्रयास जारी हैं। यह बात केंद्रीय राज्य मंत्री व क्षेत्रीय सांसद अजय टम्ट ने विकास भवन सभागार में आयोजित जिला विकास एवं समन्वय एवं समिति दिशा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रधानमंत्री के विजन 2047 के तहत कार्यो की योजनाओं की रूपरेखा तय करें। जिले की तीन सौ ग्राम पंचायतों के तोकों को सड़क मार्ग से जोडऩे के लिए कार्य प्रारंभ किए जाएं। कहा कि वन विभाग में लंबित वन भूमि हस्तांतरण के मामलों को शिथिल कर अधिकारी योजनाएं बनाते समय संबंधित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श के बाद भौगोलिक स्थिति के अनुरू प योजनाएं तैयार करें। बैठक के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा ने समस्त विभागीय अधिकारियों से कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेते हुए समीक्षा की ।
उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रत्येक ग्राम पंचायत के तोकों को सड़़क से जोडऩे के लिए 100 प्लस योजना लांच की है। इसकी सौगात उत्त्तराखंड को भी मिली है। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में 300 ग्राम पंचायतों के तोक गांवो को सड़क मार्ग से जोड़ा जाना है। इस दौरान पीएमजीएसवाइ के अधिकारियों से सांसद टम्टा ने कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत निर्माणाधीन व निर्मित होने वाली सड़कों में पारदर्शिता, गुणवत्त्ता और समयबद्धता का पूरा- पूरा ध्यान रखा जाए।
पर्यटन, कृषि, उद्यान और मत्स्य विभाग को ग्रामीण क्षेत्रो में कृषकों के समूह बनाकर कृषि और पर्यटन को नई तकनीक के साथ विकसित करने के निर्देश दिए। किसानों को उन्नत बीज प्रदान करने के साथ उन्नत तकनीकी का प्रशिक्षण देने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पर्यटन, कृषि, उद्यान और उद्योगों से जोडऩे के लिए प्रयासरत है। यह तभी संभव है जब प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन करे।
समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा और जिलाधिकारी रीना जोशी द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में सफल 15 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। बैठक में जिपं अध्यक्ष दीपिका बोहरा, विधायक गंगोलीहाट फकीर राम टम्टा, ब्लॉक प्रमुख धारचूला धन सिंह धामी, बेरीनाग विनीता बाफिला, सीडीओ नंदन कुमार, सीएमओ डा. एचएस ह्यांकी, डीडीओ रमा गोस्वामी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।