पिथौरागढ़ : शराब व बीयर की पेटियों के साथ एक गिरफ्तार
नियमों का उल्लंघन करने वाले 147 के खिलाफ कार्रवाई
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई लगातार जारी है।
क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के क्रम में थानाध्यक्ष डीडीहाट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रदीप मिश्रा, अपर उप निरीक्षक मोहम्मद कासिम सिद्दकी, कांस्टेबल दिनेश जोशी व पृथ्वीपाल द्वारा कस्बा डीडीहाट में आरोपी खड़क सिंह मेहरा पुत्र त्रिलोक सिंह मेहरा निवासी हुमकापीटा पट्टी आदिचौरा थाना डीडीहाट को कुल दो पेटी ( एक पेटी शराब व एक पेटी बीयर) के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना डीडीहाट में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर ट्रेफिक रूल तोड़ने व सार्वजनिक/ धार्मिक स्थलों व होटल ढाबों में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले कुल 147 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।