पिथौरागढ़ : क्षय उन्मूलन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला
60 वर्ष से अधिक, मधुमेह पीडि़त और झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों की होगी जांच
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा कर्मियों की एक दिवसीय कार्यशाला मुख्य चिकित्साधिकारी डा.जेएस नबियाल की अध्यक्षता में संपन्न हो गई। विश्व स्वास्थ संगठन के सलाहकार डा.यतिन मल्होत्रा ने 15 नवंबर से जिले में शुरू होने वाले सघन क्षय रोग खोजी अभियान की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने रोगियों की पहचान के लिए सीवाईटीबी प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। इस तकनीक से संभावित व्यक्ति के शरीर में निष्क्रिय पड़े रहने वाले बैक्टीरिया की पहचान कर ली जायेगी और व्यक्ति के बीमारी के चपेट में आने से पहले ही व्यक्ति को बैक्टीरिया मुक्त कर लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि संभावित रोगियों की पहचान के लिए 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, मधुमेह रोगियों, झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग, ज्यादा भीड़-भाड़ में रहने वाले व्यक्ति, तंबाकू और शराब का अधिक सेवन करने वाले व्यक्ति का सीवाईटीबी परीक्षण किया जायेगा।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. ललित भट्ट ने क्षय रोग के लक्षण व बचाव के बारे में विस्तार से उपस्थित लोगों को जानकारी दी। कार्यशाला में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.मदन बोनाल सहित ब्लाक स्तरीय चिकित्सक और चिकित्सा कर्मी मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।