पिथौरागढ़ : मामले का एक और आरोपी गिरफ्तार
शराब के गोदाम में चोरी का मामला
बीते दिनों पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर वड्डा क्षेत्र में स्थित शराब के गोदाम में चोरी के मामले में पुलिस ने एक और वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले के चार आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।
एक वाछित आरोपी नीरज लेखक उर्फ नीरु निवासी निराड़ा को थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैसर गाँव के नीचे कुड़ी ताल पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से गोदाम से चोरी की गई 02 पेटी अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस द्वारा 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गइ थी।
पुलिस टीम में एसआइ गिरीश चंद्र, अपर एसआइ कुबेर सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र मनराल व कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह रौतेला शामिल थे।