पिथौरागढ़ : संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत
हत्या की आशंका व्यक्त, मामला दर्ज
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
पिथौरागढ़ के पाभै गांव में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए परिजों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ चंडाक क्षेत्र में पाभै गांव निवासी 59 वर्षीय गोपाल राम बीते शनिवार को घर से कुछ दूरी पर किसी काम से गए हुए थे और कुछ देर बाद वह बेसुध पड़े मिले। उनके हाथ में चोट के निशान पाए गए। परचून की दुकान चलाने वाले उनके पुत्र पवन को सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और वहां से उठाकर उन्हें अपनी दुकान के पास ले आए।
इस दौरान गोपाल राम की तबीयत बिगड़ने लगी तो देर रात परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद गोपाल राम को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए आज थाना कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर में मृतक को वाहन से कुचलने का आरोप लगाया गया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित मोहन जोशी ने बताया कि मृतक के बेटे पवन की तहरीर के आधार पर पाभै निवासी मोहन सिंह के खिलाफ धारा 285/106 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।