पिथौरागढ़ : ओवर ऑल चैंपियन एलएसएम परिसर
अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स महिला प्रतियोगिता का समापन

एसएसजे विवि द्वारा आयोजित तृतीय अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का सुरेंद्र सिंह वल्दिया स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में समापन हो गया है। प्रतियोगिता में अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत परिसर सहित सात अन्य महाविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन एलएसएम परिसर की टीम रहीं, जबकि उपविजेता डिग्री कॉलेज मुवानी की टीम रहीं।
सभी विजेता खिलाड़ियों को बतौर मुख्य अतिथि परिसर निदेशक डॉ हेम चंद्र पांडेय द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. हेम पांडेय ने कहा कि खिलाड़ी हार से निराश न हों, खिलाड़ी हार कर ही जीत के मुकाम तक पहुंचता है। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय खेल प्रभारी लियाकत अली, डीएसडब्ल्यू डॉ डीके उपाध्याय, कुलानुशासक डॉ कमलेश भाकुनी, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, आयोजक सचिव डॉ जगदीश बिष्ट, डॉ. दिनेश पंत, डॉ पुष्पा जोशी पंत, डॉ योगेश जोशी, डॉ अमीषा महर, डॉ गणेश उपाधयाय, डॉ शिखा बोरा, डॉ अजय कुमार, डॉ दीपक सहित कई लोग उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।