पिथौरागढ़ : हड़कंप : शराबी वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
05 वाहन चालकों को हवालात की सैर, 01 शान्ति व्यवस्था भंग करने पर एक गिरफ्तार

पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार शराब पीकर वाहन चलाने व यातायात नियमों को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाइ जारी है, जिससे हड़कंप मचा रहा।
जिसके तहत एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में उप निरीक्षक ललित डंगवाल, अपर उप निरीक्षक भुवन राम आर्या व पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने पर तीन वाहन चालकों क्रमशः अंकित भण्डारी, अजय दयाल निवासी व मनोज कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर तीनों के वाहनों को भी सीज किया गया ।
इसी क्रम में पुलिस टीम ने शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में धर्मेन्द्र भण्डारी को धारा 172 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। थाना मुनस्यारी उप निरीक्षक बीसी मासीवाल व पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक गोकर्ण सिंह को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
थानाध्यक्ष डीडीहाट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक महेश आर्या को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। साथ ही चालकों के डीएल निलम्बन की कार्रवाई भी जारी थी। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने व मिशन मर्यादा के तहत कुल 169 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।