पिथौरागढ़ : पंकज अध्यक्ष, जीवन मंत्री व भुवन निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित
प्राथमिक शिक्षक संघ की कनालीछीना इकाई का गठन

पिथौरागढ़ में प्राथमिक शिक्षक संघ की कनालीछीना इकाई का अधिवेशन विभिन्न विषयों पर चर्चा करने व नई कार्यकारिणी के गठन के साथ संपन्न हो गया। अधिवेशन में शैक्षिक उन्नयन पर चर्चा के साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
जिसमें अध्यक्ष पद पर पंकज तिवारी, मंत्री जीवन सिंह कन्याल और भुवन पांडे को निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया। कार्यकारिणी के लिए अठारह पदों पर चुनाव कराया गया। चुनाव तदर्थ समिति के अध्यक्ष ललित बसेड़ा, निर्वाचन पर्यवेक्षक मोहम्मद समीम व निर्वाचन अधिकारी प्रधानाचार्य एके श्रीवास्तव और भुवन पंत की देखरेख में संपन्न हुए।
इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वल्दिया, मंत्री जेपी वर्मा व कोषाध्यक्ष त्रिलोचन जोशी सहित कई शिक्षक मौजूद थे। चुनाव तदर्थ समिति के अध्यक्ष ललित बसेड़ा ने बताया कि जिले के आठ विकासखंडों में सात में नई कार्यकारिणी का गठन हो चुका है आज मंगलवार को धारचूला विकास खंड में चुनाव संपन्न कराए जायेंगे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।