पिथौरागढ़ : नगर के इन मार्गो में पार्किंग प्रतिबंधित, अन्यथा कार्रवाई
अतिक्रमण कर सड़क को पार्किंग बनाने पर कार्रवाई

पिथौरागढ़ नगर क्षेत्रान्तर्गत आम नागरिकों द्वारा प्रातः एवं सायं के समय चण्डाक मार्ग, एपीएस मार्ग, भाटकोट मार्ग, ऐंचोली से मल्लिकार्जुन मार्ग में पैदल भ्रमण टहला जाता है । इन सड़क मार्गों पर फुटपाथ निर्मित नहीं होने तथा लोगों के द्वारा सड़क के दोनों ओर वाहनों को पार्क करने से लोगों को मुख्य सड़क पर टहलना पड़ता है । जिससे सड़क दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है ।
बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए शहर के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से इस समस्या के समाधान की मांग की थी। समस्या के समाधन व जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन मार्गों पर वाहन पार्किंग पर प्रतिबंध लगाया गया है। पुलिस ने बताया कि इन मार्गों पर यदि कोई वाहन पार्क किया हुआ पाया जायेगा तो उक्त वाहन को क्रेन से टो करके जब्त किया जाएगा और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
बताया कि यह निर्णय बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और अन्य राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है ताकि सड़क पर पैदल चलने वालों को सुरक्षित मार्ग मिल सके। इधर शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस कप्तान रेखा यादव के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाया गया।
क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में देर रात तक चले इस अभियान में कोतवाली पुलिस ने सड़कों पर यातायात बाधित करने वाले वाहनों और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। कोतवाली पिथौरागढ़ के उप निरीक्षक कमलेश चन्द्र जोशी व टीम द्वार नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े 11 वाहनों का चालान किया गया तथा सड़क पर यातायात बाधित कर रहे 75 वाहनों को हटवाया गया। पुलिस ने आम जनता से यातायात नियमों का पालन करने व किसी भी प्रकार के अतिक्रमण या नियमों के उल्लंघन से बचने की अपील की है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।