पिथौरागढ़ : पेंशन धारकों को खाते से आधार जोड़ना आवश्यक
समाज कल्याण विभाग ने जारी की सूचना
जिला समाज कल्याण विभाग के सभी पेंशन धारकों को अपने पेंशन खातों को आधार से जोड़ना आवश्यक है। जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जिसकी सूचना एक विज्ञप्ति के माध्यम से जारी की गई है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण निदेशक उत्तराखंड के निर्देशानुसार पिथौरागढ़ जनपद के सभी पेंशन धारकों को अपने पेंशन खातों को आधार से जोड़ना जरूरी है। बताया कि डीबीटी के माध्यम से पेंशन भुगतान के लिए यह प्रक्रिया आवश्यक है।
जिला समाज कल्याण विभाग के पटल सहायक कृष्णानंद पांडे ने बताया कि सभी पेंशन धारकों को आगामी माहों में पेंशन का भुगतान डीबीटी के माध्यम से प्राप्त होगा। जिसके लिए सभी लाभार्थियों को अपने बैंक खाते को आधार से लिंक करवाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जुलाई माह की पेंशन लेते समय लाभार्थी अपने बैंक शाखा में यह सुनिश्चित करें कि उनका खाता आधार सीडेड या आधार इनेबल है।
इसके अतिरिक्त जिन पेंशन धारकों के मोबाइल नंबर पेंशन पोर्टल पर दर्ज नहीं हैं वे अपने मोबाइल नंबर संबंधित विकासखंडों में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारियों को उपलब्ध करा कर दर्ज करा दें। इससे पेंशन धारकों को समय पर जानकारी और अलर्ट मिल सकेंगे। विभाग के पटल सहायक ने सभी लाभार्थियों से अपील करते हुए इस प्रक्रिया को समय रहते पूरा करने को कहा है, जिसके कि पेंशन का निर्बाध और समय पर वितरण सुनिश्चित हो सके।