पिथौरागढ़ : जन औषधि केंद्र बंद होने से लोग परेशान
शीघ्र केंद्र खोले जाने की मांग

पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय परिसर में मरीजों को सुविधा प्रदान करने के उद्ेश्य से खोला गया जन औषधि केंद्र बीते दिनों से बंद पड़ा हुआ है। केंद्र के बंद होने से आम लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विभिन्न संगठन केंद्र को खोले जाने की मांग लगातार करते आ रहे हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता डा. नीरज जोशी ने कहा कि एक ओर प्रशासन ने वर्षाकाल को देखते हुए जनपद के सभी अस्पतालों में पर्याप्त दवायें उपलब्ध रखने के निर्देश दिये हैं, पर जिला मुख्यालय के अस्पताल परिसर में खोले गये जनऔषधी केंद्र में ही दवायें उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है। दूरदराज से आने वाले मरीज जन औषधी केंद्र से दवा मिलने की उम्मीद में अस्पताल आ रहे हैं, केंद्र बंद होने से मजबूरन लोगों बाजारों से महंगी दवायें खरीदनी पड़ रही हैं। डा. नीरज जोशी ने शीघ्र केंद्र में दवायें उपलब्ध नहीं कराये जाने पर नगरवासियों को साथ लेकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। डा. जोशी ने बताया कि जन औषधि केंद्र खोले जाने की मांग का एक ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में सौंपा गया है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।