पिथौरागढ़ : लड़ाई झगड़ा करने वाले लोगों को कराई हवालात की सैर
एक वाहन चालक गिरफ्तार, हुड़दंग करने वाले 185 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

जनपद पिथौरागढ़ में शांति और कानून.व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव द्वारा पुलिस कर्मियों को अराजक तत्वों पर नजर रखने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने व ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देशों के क्रम में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
जिसके तहत कोतवाली डीडीहाट में तीन लोगों ने आपस में लड़ाई झगड़ा गाली गलौच कर उत्पात मचाने की सूचना पर थानाध्यक्ष डीडीहाट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में अपर उप निरीक्षक मो.कासिम सिद्दकी व टीम द्वारा शिलेन्द्र, निवासी द्वितार चिनौली, किशोर, डीडीहाट व अंकुश, डीडीहाट तीनों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।
एसएचओ कोतवाली पिथौरागढ़ ललित मोहन के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया जिस दौरान उप निरीक्षक कमलेश जोशी द्वारा वाहन चैकिंग करते हुए वाहन चालक निर्मल चौहान निवासी देवरा थाना राजेसुल्तानपुर उ0प्र0 हाल कृष्णापुरी को शराब के नशे में वाहन चलाते पाए जाने पर चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त कार्रवाई सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 118 व्यक्तियों के खिलाफ वैधानिक कानूनी कार्रवाई की गयी ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।