पिथौरागढ़ : अलग-अलग स्थानों पर परिजनों से मारपीट करने वाले हुए गिरफ्तार
72 वाहनों चालकों के खिलाफ कार्रवाई
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।
जनपद में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशानुसार पुलिस कर्मियों द्वारा क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके तहत थानाध्यक्ष अस्कोट कुवर सिंह रावत के नेतृत्व में कोतवाली अस्कोट पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी चाची से मारपीट करने के अपराध में गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी मनमोहन सिंह बोहरा, निवासी सुनखोली अस्कोट, के खिलाफ धारा 170 बीएनएसएस के तहत कानूनी कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष डीडीहाट सुरेश कम्बोज के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले वाहन चालक अर्जुन सिंह को गिरप्तार कर वाहन सीज किया गया।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम उप निरीक्षक आशीष रावत व उप निरीक्षक सुप्रिया नेगी ने शांति व्यवस्ता भंग करने वाले दो आरोपी दीपक चन्द पुनेठा व भुपेन्द्र सिंह को 172 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी गोविन्द राम निवासी रौतेडा ख्वॉकोट को अपनी पत्नी से शराब पीकर झगड़ा करने पर धारा 172 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया। जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 72 वाहन चालकों के विरूद्ध धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने पर कड़ी कार्रवाई की गई है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।