पिथौरागढ़ : ढाबे की आड़ में शराब का कारोबार करने वाला गिरफ्तार
पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अवैध शराब, चरस, स्मैक तस्करों के विरूद्ध पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। ड्रिंक एण्ड ड्राइव कर सड़कों पर हुड़दंग करने व शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
इस क्रम में बीते देर रात्रि तक क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण चैकिंग के दौरान थानाध्यक्ष बेरीनाग महेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 भुवन चन्द्र गहतोडी हैड का0 संजीव पन्त द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सिंगरोली बैण्ड के पास स्थित एक ढाबे में छापेमारी की जिसमें ढाबा संचालक जोगा सिंह, निवासी ग्राम पोखरी को अवैध रूप से शराब बेचने व परोसने पर अवैध शराब सहित गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना बेरीनाग में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
चौकी प्रभारी ऐचोली जितेन्द्र सौराड़ी व टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक जीवन सिंह निवासी भिलौंट, चम्पावत को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इधर पुलिस अधीक्षक ने अभियान लगातार जारी रखने की बात कही है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।