पिथौरागढ़ : 40 कट्टे सहित पिकअप वाहन सीज
यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन, 67 के विरुद्ध कार्रवाई

अवैध खनन करने व खनन सामग्री परिवहन करने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखते हुए लगातार कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जिसके तहत प्रभारी निरीक्षक धारचूला के नेतृत्व में उन निरीक्षक मेघा शर्मा व टीम द्वारा धारचूला स्टेडियम के पास चैकिंग के दौरान एक पिकअपर वाहनको रोककर चैक किया गया, जिसमें वाहन चालक देवेन्द्र सिंह द्वारा बिना डीएल, रमन्ना व वैध कागजात के 40 कट्टे, लगभग 12 क्विंटल अवैध रेत परिवहन करते पाया गया।
जिस पर वाहन को धारा 4/21 खान एवं खनन अधिनियम के अन्तर्गत सीज किया गया तथा चालक को निजी मुचलके पर छोड़ा गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों/ मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले 67 लोगों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। जिसमें 04 वाहन सीज किये गए।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।