पिथौरागढ़ : बारिश के मध्य भी चला पौध रोपण कार्यक्रम
विधायक महर की उपस्थिति में हुआ दर्जनों पौधों का रोपण

पिथौरागढ़ के रई क्षेत्र में आज विधायक मयूख महर की मौजूदगी में ग्रामीणों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस दौरान विधायक महर ने स्थानीय लोगों द्वारा पौध रोपण कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सराहना की।
बारिश के मध्य विधायक मयूख महर ने ग्रामीणों के साथ पौधारोपण करते हुए उनके संरक्षण का संकल्प लेने तथा इस तरह के आयोजन लगातार किए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जंगल सुरक्षित रहेंगे तभी भावी पीढ़ी भी सुरक्षित रहेगी। इससे पूर्व सरपंच भाष्कर दत्त मखौलिया द्वारा विधायक महर का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजाति के दर्जनों पौधों को रोपण किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता महेश मखौलिया, जानकी देवी, चंद्रशेखर मखौलिया, ममता मखौलिया, भुवन चंद्र पांडेय, जगदीश मखौलिया, कमला मखौलिया, पूरन चंद्र मखौलिया, डा. तार सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।