पिथौरागढ़ : खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ झटके पदक
शिक्षा, खेल जगत में खुशी की लहर, दी शुभकामनाएं

बीते दिनों हल्द्वानी में आयोजित हुई मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता में सीमांत जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ पदक जीत जनपद का नाम रोशन किया है। जिसको लेकर विद्यालयी स्टाफ व अभिभावकों ने खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जिला खेल समन्वयक जीतेंद्र सिंह वल्दिया ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के 190 प्रतिभागियों सहित टीम प्रभारियों ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों के शानदार खेल प्रदर्शन को लेकर जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक तरूण पंत, सह समन्वयक किशोर भट्ट, विक्रम सिंह भंडारी, हरीश पंत, देवेंद्र बिष्ट, दीपक उप्रेती, राजेश उप्रेती, त्रिभुवन उपाध्याय, संजय भट्ट, निरंजना गुरूरानी, प्रीति गिरी सहित अन्य ने खुशी व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी हैं।
राज्य स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल मंडप के छात्र.छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण व दो रजत पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। हल्द्वानी में आयोजित प्रतियोगिता में मंडप स्कूल की छात्रा प्रीति चंद ने ताइक्वांडो खेल में और संगीता भंडारी ने योगा में स्वर्ण पदक जीता।
इधर जनपद की फुटबाल टीम में खिलाड़ी रहे विद्यालय के युवराज व कार्तिक ने उप विजेता टीम के रूप में रजत पदक प्राप्त किया। युवराज का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। सोमवार को विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाध्यापक हरीश चंद्र पांडेय के नेतृत्व में पदक विजेता खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भुवन चंद्र पांडेय, रमेश चंद्र जोशी, संगीता भैसोड़ा, रवि पांडेय, राकेश पुरी, शैलजा भट्ट, त्रिभुवन सिंह, लाल सिंह भंडारी, राधा चंद आदि मौजूद थे।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आयोजित सीबीएससी नेशनल स्कूल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ के पारस कापड़ी, अनुज ऐरी और रिया जोशी ने पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है । बीते 17 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक महेंद्रगढ़ में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अंडर 14 में 32 से 34 किग्रा भार वर्ग में डान बास्को स्कूल के पारस कापड़ी, 46 से 48 किग्रा भार वर्ग में एशियन एकेडमी के अनुज ऐरी, अंडर 17 में 63 से 67 किग्रा भार वर्ग में मानस एकेडमी की रिया जोशी ने गोल्ड मैडल जीता।
एशियन एकेडमी के अंडर 14 में 42 से 44 किग्रा भार वर्ग में नीरज चंद, अंडर 17 में 63 से 66 भार वर्ग में दीपेश अधिकारी ने ब्रांज मैडल जीता । पदक विजेता पारस, अनुज और नीरज कोच विजेंद्र मल्ल से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। दीपेश अधिकारी साई में प्रशिक्षक निखिल महर से और रिया जोशी स्टेडियम में सुनीता मेहता और देवी चंद से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
मानस एकेडमी स्कूल में 11 वीं कक्षा की छात्रा रिया की शानदार उपलब्धि पर विद्याल के चैयरमैन डा.अशोक पंत, मैनेजर चंद्रकला पंत, एकेडमी निदेशक मीनू भट्ट, निदेशक वित्त देवाशीष पंत, प्रधानाचार्य सुनीता रावत ने रिया को शुभकामनाएं दी हैं। बताया कि रिया के पिथौरागढ़ पहुंचने पर विद्यालय में उन्हें सम्मानित किया जायेगा।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।