पिथौरागढ़ : सर्विलांस की मदद से हासिल हुई पुलिस को बड़ी सफलता
12 वर्षों से फरार और मफरूर घोषित, ईनामी अपराधी को असम से दबोचा

बीते बारह वर्षो से फरार मफरूर व ईनामी आरोपी को पुलिस ने मशक्कतों के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अारोपी की पहचान राज शर्मा उर्फ कादिर अली पुत्र चन्द्र प्रकाश उर्फ मोनीरूद्दीन अहमद निवासी निठारी सैक्टर 31 जिला गौतमबुद्धनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी तेलीयापारा पोस्ट हाथीगढ़ थाना पनेरी असम के रूप में हुई है, जो शराब तस्करी में संपिल्त था और जिस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
आरोपी को न्यायालय द्वारा बीते 10 वर्ष पूर्व मफरूर घोषित किया गया था, क्योंकि वह न्यायालय में हाजिर होने से लगातार बचता रहा था, पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी थी । एसपी रेखा यादव के निर्देश पर एसएचओ कोतवाली ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस की मदद से जुटाई गई जानकारी के आधार पर ग्राम लालमारी थाना बशिष्ठा असम पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान सावधानी और योजनाबद्ध तरीके से पुलिस टीम ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के दो अलग- अलग नाम होने के कारण पुलिस को उसे पकड़ने में चुनौती बनी हुई थी।
पुलिस ने वर्ष 2012 में आरोपी को कार में 240 पेटी अवैध शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया था तथा उसके विरूद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था । पुलिस टीम उप निरीक्षक योगेश कुमार, कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह बिष्ट व प्रभारी सर्विलांस उप निरीक्षक मनोज पाण्डेय, हेड कांस्टेबल हेम चन्द्र सिंह कांस्टेबल कमल तुलेरा शामिल थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।