पिथौरागढ़ : पुलिस की देर रात तक चली ताबड़तोड़ कार्रवाई, गिरफ्तारियां
शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले तीन लोगों को कराई हवालात की सैर
पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा हुडदंगियों, नशेड़ियों, महिलाओं के साथ छेड़खानी व छींटाकसी करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।
जिसके तहत सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ललित जोशी के नेतृत्व में उप निरीक्षक बसन्त पन्त, अपर उप निरीक्षक भुवन राम आर्या व टीम द्वारा नगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न तिराहों एवं व्यस्ततम सड़क मार्गों पर देर रात्रि तक सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए शराब पीकर वाहन चलाने वाले 03 वाहन चालकों क्रमशः. कमल निवासी तापल, बुंगाछीना, गौतम निवासी ऐचोली व मो. जफर निवासी इन्द्रानगर, वनभूलपुरा हल्द्वानी को गिरफ्तार कर सभी के वाहनों को सीज किया गया।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डे के नेतृत्व में उप निरीक्षक गिरीश चन्द्र पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक गौरव निवासी सल्मोड़ा, थाना जाजरदेवल को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों पर निरोधात्मक कार्यवाही थाना जाजरदेवल में सूचना मिली कि सातसिलिंग में मनोज कुमार व धर्मानन्द भट्ट द्वारा अपने परिजनों के साथ गाली गलौच झगड़ा फसाद करने पर उप निरीक्षक मीनाक्षी मनराल व पुलिस टीम दोनों व्यक्तियों को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष नाचनी मंगल सिंह द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में धन सिंह, निवासी बाथी थाना नाचनी पिथौरागढ़ को धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। जनपद पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने में कुल 57 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।







