पिथौरागढ़ : दो वाहन चालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नियमों का उल्लंघन करने पर 123 के खिलाफ कार्रवाई

सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने, मोबाइल प्रयोग कर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस की कार्रवाई जारी है।
जिसके तहत थानाध्यक्ष बलुवाकोट हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक विकाश गुप्ता, बरेली को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। प्रभारी कोतवाली पिथौरागढ़ मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक मयंक चौहान, पाण्डेगांव को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग अभियान के दौरान ट्रेफिक रूल तोड़ने व मिशम मर्यादा के तहत कुल 123 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।