पिथौरागढ़ : पुलिस का अभियान, जगह- जगह नाकाबंदी व चेकिंग
76 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई, अवैध रेता परिवहन करने पर वाहन सीज
जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एसपी रेखा यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस द्वार सख्त कार्रवाई की जा रही है। अभियान के तहत पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकाबंदी की गई है और उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई जारी है।
शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने, ओवरस्पीडिंग और स्टंट ड्राइविंग सहित यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की चैकिंग की। जिसके तहत अपर उप निरीक्षक बबीता टम्टा कोतवाली पिथौरागढ़ द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक देवेन्द्र सिंह, निवासी. देवकटिया को गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज किया गया।
जनपद पुलिस ने चैकिंग के दौरान कुल 47 वाहन चालकों का चालान किया गया तथा मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने पर कुल. 29 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनयम व कोटपा के तहत चालान की कार्यवाही की गई। इधर पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए ट्रैफिक नियमों का आवश्यक रूप से पालन करने को कहा है।
इधर अवैध खनन की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत घाट चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जितेन्द्र सोराड़ी व टीम द्वारा शेरा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान एक टिप्पर को बगैर किसी वैध कागजात के अवैध रूप से रेता परिवहन करते पाए जाने पर पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया और चालक प्रकाश, निवासी सल्ला चिंगरी के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की गई।