पिथौरागढ़ : पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, हुई गिरफ्तारी
दो शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, 130 के खिलाफ कार्रवाई

अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने व नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के आदेशानुसार पुलिस की जनपदभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है।
सीओ परवेज अली के पर्यवेक्षण में चलाये गये अभियान के तहत एसएचओ जौलजीबी संजीव कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, होमगार्ड तुल्सी दत्त द्वारा चैकिंग के दौरान बलमरा कस्बा बाजार की एक दूकान में 05 लीटर कच्ची शराब के साथ दुकान संचालक मनी राम, निवासी बलमरा जौलजीबी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध कोतवाली जौलजीबी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में उप निरीक्षक आशीष रावत, महिला उप निरीक्षक सुप्रिया नेगी व हेड कांस्टेबल जरनैल सिंह द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ हेतु छापेमारी करते हुए झूणी मलान जाने वाले रास्ते पर एक दुकान में अवैध बीयर के साथ दुकान संचालक देवेन्द्र सिंह ज्वाला, निवासी भदरिका, थल को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।
इधर प्रभारी कोतवाली पिथौरागढ़ मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में उप निरीक्षक कमलेश जोशी व पुलिस टीम ने शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में पंकज गिरी, निवासी चमाली को गिरफ्तार किया और उसका वाहन सीज किया। इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके वाहन सीज किए गए।
इसके अतिरिक्त सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 130 व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए और बिना सत्यापन किए किरायेदार और कर्मचारियों को रखने पर 07 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।