पिथौरागढ़ : पुलिस ने कार्रवाई कर छह लोगों को किया गिरफ्तार
नशीले पदार्थों की धर पकड़ हेतु की छापेमारी

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन में आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जनपद पुलिस ने अवैध शराब, चरस, स्मैक तस्करों के विरूद्ध अभियान तेज कर दिया है । ड्रिंक एण्ड ड्राइव कर सड़कों पर हुड़दंग करने व शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है ।
इस क्रम में बीती देर रात्रि तक क्षेत्राधिकारी परवेज अली के पर्यवेक्षण चैकिंग के दौरान पुलिस टीमों द्वारा कार्रवाई करते हुए अलग- अलग मामलों में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसके तहत प्रभारी कोतवाली मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 ललित डंगवाल हे0का0 राजकुमार व का0 गोविन्द सिंह द्वारा छानापाण्डे गांव में राजेन्द्र प्रसाद उर्फ सिल्लू उस्ताद को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष गंगोलीहाट हीरा सिंह डांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम अपर उ0नि0 नरेन्द्र पाठक, हे0 का0 आनन्द बल्लभ, का0 मनोज कोहली द्वारा एक व्यक्ति के साथ गाली गलौच, मारपीट पर उतारू होकर शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में धारा 126/135/170 बीएनएसएस के तहत दो लोगों क्रमशः रविन्द्र कुमार निवासी बडगल, जाड़ापानी व गोपाल कुमार को गिरफ्तार किया गया। चौकी प्रभारी ओगला बसंत पंत के नेतृत्व में टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में धारा 170 बीएसएसएस के तहत भुवन चन्द्र पाठक को गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष थल अम्बी राम के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक भरत लाल निवासी कोलपानी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। थानाध्यक्ष जाजरदेवल प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक पुष्कर सिंह धामी निवासी बगड़ीहाट को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
इधर प्रभारी थाना नाचनी चंदन सिंह व पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों व आस पास के जंगलों में छापेमारी अभियान चलाया गया । इस दौरान जंगल से बरामद 35 लीटर लहन (शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री) को नष्ट किया गया। पुलिस द्वारा ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया गया ।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।