पिथौरागढ़ : पीलिया ग्रस्त गर्भवती महिला ने तोड़ा दम
क्षेत्र में शोक व्याप्त

पिथौरागढ़ के झूलाघाट की पीलियाग्रस्त एक गर्भवती महिला ने सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । महिला की हालत गंभीर देखते हुए एसटीएच से एम्स को किया गया था पर महिला ने इससे पूर्व ही दम तोड़ दिया। मूलरूप से जाखपंत गांव निवासी हाल झूलाघाट दमयंती पंत उम्र 34 वर्ष पत्नी भुवन पंत गर्भवती थी।
बीते दिनों से कुछ समय से वह पीलिया से ग्रसित थी। बीते गुरुवार को गर्भवती महिला को अचानक रक्तस्राव होने लगा तो परिजन उसे उपचार के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झूलाघाट ले गए। जहां अत्यधिक रक्तस्राव होने से उसका छह माह का गर्भ नष्ट हो गया। महिला की गंभीर हालत हो देखते हुए झूलाघाट से जिला अस्पताल रेफर किया गया।
गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल से एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। परिजन गर्भवती महिला को लेकर रात सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। जहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। बीते दिवस सुबह परिजन महिला को एम्स ले जाने की तैयारी में रेफर के कागजात बना रहे थे तो दमयंती ने दम तोड़ दिया। मृतका का पति मैकेनिक का कार्य कर परिवार का पालन पोषण करता है। मृतका अपने पीछे एक पुत्र को छोड़ कर गई है। महिला के निधन का समाचार मिलने के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।