पिथौरागढ़ : 38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी, बाक्सिंग विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू
02 से 16 दिसम्बर तक 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी तक प्रस्तावित उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन के दृष्टिगत राज्य के खिलाड़ियों द्वारा राष्ट्रीय खेल में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के उद्देश्य से बॉक्सिंग खेल में 30 पुरूष एवं 30 महिला खिलाड़ियों का 15 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का मुनस्यारी में शुभारंभ हो गया।
विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जोहार क्लब मुनस्यारी अध्यक्ष केदार सिंह मर्तोलिया, विशिष्ट अतिथि महाविद्यालय प्राचार्य हितेश कुमार जोशी एवं राइंका प्रधानाचार्य हरीश नाथ गोस्वामी, जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी व नोडल अधिकारी अनूप बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी 01 दिसम्बर सायं को मुनस्यारी पहुंच गये थे। विशेष प्रशिक्षण शिविर में अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निकिता चंद, प्रियंका चौधरी, दीपा मेहता, काजल फसर्वाण, निवेदिता कार्की एवं आरती धारियाल प्रतिभाग कर रहे है।
विशेष प्रशिक्षण अवधि में पुरूष एवं महिला वर्ग में खिलाड़ियों को अनुभवी हेड कोच भाष्कर चन्द्र भट्ट एवं प्रकाश जंग थापा तथा कंडीशनिंग टेªनर जर्नादन सिंह वल्दिया एवं निखिल महर तथा असिस्टेन्ट कोच मुकेश बेलवाल एवं रिचा शर्मा द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा।
प्रदर्शन के आधार पर पुरूष एवं महिला वर्गो में राज्य की टीम का चयन किया जायेगा, जो राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह, सतीश कुमार, महिमा विश्वकर्मा, रवि जोशी, कैलाश देवली, कैलाश लस्पाल एवं लवराज कुमार आदि कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।