पिथौरागढ़ : नदियों के संगम तट पर आयोजित मेले की तैयारी बैठक संपन्न
जिलाधिकारी ने दिए संबंधितों को आवश्यक निर्देश

पिथौरागढ़ के जौलजीबी में काली और गोरी नदी के संगम स्थल पर आयोजित होने वाले तीन देशों की संस्कृति के प्रतीक अंतरराष्ट्रीय मेले की तैयारियों का जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं को लेकर संबंधितों को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए।
मेले के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर हैलीपैड का भी जायजा लिया गया। इस दौरान अधिकारियों को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को सौंपे गए कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। मेलाधिकारी एवं उपजिलाधिकरी धारचूला मंजीत सिंह से तैयारियों की जानकारी ली।
उन्होंने मेला क्षेत्र मे कंट्रोल रूम बनाने, मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, मंच, सीसीटीवी और यातायात नियंत्रण आदि को लेकर उचित निर्देश दिए। सिंचाई विभाग को पंपिंग कर मेला क्षेत्र में पानी उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान उन्होंने मेले के दौरान दुकानों को रात्रि 11 बजे तक ही संचालित करने के निर्देश दिए। व्यापार संघ अध्यक्ष को व्यापार मंडल पदाधिकारियों और व्यापारियों से वार्ता करने को कहा।
मेलाधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि दुकानों का आवंटन कर दिया गया है। इस वर्ष बीस प्रतिशत दुकानों की वृद्धि हुई है व अन्य सभी कार्य पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर एडीएम शिव कुमार बरनवाल, परियोजना निदेशक आशीष पुनेठा, डीआइओ एचआर कोहली, पूर्व विधायक गगन रजवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नेत्र सिंह कुंवर, तहसीलदार पिंकी आर्या, नायब तहसीलदार आशीष रौतेला, व्यापार संघ अध्यक्ष धीरेंद्र धर्मशक्तू, पूर्व अध्यक्ष दौलत पाल, राजस्व उप निरीक्षक जीनत, मेला समिति की सदस्य लीला बंग्न्याल, समाज सेवी शकुंतला दताल सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद थे।
हमसे जुड़ें और अपडेट्स पाएं!
सबसे नए समाचार और अपडेट्स पाने के लिए जुड़े रहें।